الرئيسية प्रदेश ग्वालियर प्रशासन ने 47 बीघा भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त, 2 सैकड़ा...

प्रशासन ने 47 बीघा भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त, 2 सैकड़ा कच्चे पक्के घरों का चलाया बुलडोजर 

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड़ इलाके में करीब 47 बीघा बड़े भूभाग पर प्रशासन ने सोमवार को कार्यवाही की है। दो जेसीबी मशीनों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन का अमला देव नगर स्थित इस इलाके में पहुंचा था। जहा करीब 2 सैकड़ा कच्चे-पक्के झोपड़पट्टी बनी हुई थी। जिन्हें प्रशासन ने 4 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद जमींदोज कर दिया। यह इलाका झांसी रोड थाने के सामने पारस विहार कॉलोनी से लगा हुआ है। जिला प्रशासन के मुताबिक इस जमीन की लीज कभी कैंसर अस्पताल संचालित करने वाली संस्था जन विकास न्यास को दी गई थी। कुछ समय पहले यह लीज की अवधि समाप्त हुई है। जिसके बाद प्रशासन ने जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के मकसद से यह कार्रवाई की है ।

गौरतलब है, कि यहां मजदूर और गरीब तबके के लोग रह रहे थे। उनके आशियाने जब मशीनों से ढहाए गए तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। प्रशासन ने मात्र आधे घंटे का समय इन लोगों को अपने झोपड़पट्टी को खाली करने के लिए दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीनों व नगर निगम के अमले के भारी-भरकम हथोड़ों से यहां अतिक्रमण हटा दिया। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन का कहना है, कि यहां अब बाउंड्री वाल बनाई जाएगी। ताकि भविष्य में कोई खाली पड़ी जमीन पर कब्जा नहीं कर सके

 जिन लोगो को जमीन से हटाया गया है। उन लोगों का यह भी कहना है, कि बड़े-बड़े अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन जैसे गरीब और मजदूरों के कच्चे पक्के आशियाने गिरा कर प्रशासन वाहवाही लूट रहा है। लेकिन इस मामले में किसी ने आगे आकर मुंह नहीं खोला। लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया है,कि उनके पास जमीन के संबंध में कोई भी कागजात नहीं है। सब लोग एक दूसरे को देख कर जमीन घेरने में जुटे हुए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version