الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर लौटते समय भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, आरोपी चालक...

ग्वालियर लौटते समय भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, आरोपी चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार

ग्वालियर। शहर के एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब लूट का शिकार हुए एक भाई की मदद करने गए भाई और बहन को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हृदय विदारक यह हादसा सोमवार यानी आज भिंड स्थित जखारा गांव में हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ दोनों भाई बहन अपने दूसरे भाई के साथ हुई लूट की शिकायत करके वापस ग्वालियर लौट रहे थे

सीमा विवाद में पुलिस ने नहीं की थी शिकायत दर्ज…

जानकारी के मुताबिक मुरार के श्रीनगर कॉलोनी निवासी विपिन गोयल का बेटा विपिन रविवार को अपनी बाइक से भिंड जिले के गोहद स्थित हरियापुरा गांव में अपने फूफा के यहां आया था। फूफा ने उसे भैंस खरीदने 85 हजार रुपए दिए थे। जिसे लेकर दीपेश वापस मुरार के लिए निकला। लेकिन रास्ते में कट्टा अड़ाकर 4 बदमाशों ने उससे रुपए और मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही गोहद व हस्तिनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन सीमा विवाद के चलते किसी भी थाने में मामला दर्ज नहीं किया था।
भाई की मदद कर लौट रहे थे दोनों…
जब मामले लूट के मामले में भाई दीपेश की शिकायत नहीं ली गई तो उसके बाद आज सोमवार को दीपेश का भाई रोहित और बहन प्रियंका उसकी मदद करने थाने पहुंचे और गोहद थाने में मामले की शिकायत करने के बाद आज दोपहर वापस लौट रहे थे। कि तभी गोहद के जखारा गांव रोड पर सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक ही बाइक पर सवार रोहित और प्रियंका की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग खड़ा हुआ

हालांकि पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से लूट का शिकार हुए दीपेश की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया है और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी खंगाल रही है। ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।तो वही दीपेश ने अपने भाई बहन की मौत के पीछे लूट करने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

error: Content is protected !!
Exit mobile version