الرئيسية प्रदेश ग्वालियर कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन, बिना...

कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन, बिना मास्क घरो से निकले लोगों के किए चालान, लिखवाए निबंध

ग्वालियर। शहर में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार शाम को मरीजों का यह आंकड़ा अर्धशतक पार कर गया यारी 54 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने एक बार फिर से शहर भर में शहरवासियों को मास्क लगवाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है।जिसके तहत जिला प्रशासन की ओर से बिना मास्क लगाए गुजर रहे लोगों के चालान किए और जुर्माने केे पैस नहीं होने पर उनसे निबंध लिखवाए। इस दौरान चौराहे से गुजरने वाले वन विभाग के एक एएसआई का भी चालान किया गया।

शहर के प्रमुख चौराहों पर ऐसे लोगों को रोका गया जो बिना मास्क पहने ही घरों से निकले हुए थे। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास मास्क था, लेकिन वह उसे लगाने की जगह जेब में रखे हुए थे। जिला प्रशासन की टीम ने ऐसे लोगों को रोककर कोविड-19 नियमों के बारे में समझाइश दी और उन पर चालानी कार्यवाही की गई। हालांकि इस दौरान मास्क भूलने के कई बहाने लोगों के द्वारा बताए गए, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक भी दलील नहीं सुनी। जिसके बाद उन्हें मास्क देकर कोविड-19 नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान कई युवकों पर जुर्माना भरने के लिए रुपए नहीं होने के कारण उनसे कोविड-19 गाइडलाइन  को लेकर खुली जेल में निबंध लिखवाए गए। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान फूलबाग चौराहे पर एक खाकी वर्दी वाले का भी चालान किया गया। हालांकि बाद में वह वन विभाग का एएसआई निकला लेकिन इस तरह की कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी शख्स को छोड़ने के मूड में नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version