الرئيسية एमपी समाचार जीवाजी यूनिवर्सिटी की शाखाओं में कर्मचारी देख रहे अश्लील फिल्में नेशनल नॉलेज...

जीवाजी यूनिवर्सिटी की शाखाओं में कर्मचारी देख रहे अश्लील फिल्में नेशनल नॉलेज नेटवर्क ने पकड़ा 

ग्वालियर | मध्यप्रदेश शिक्षा  के मंदिर में भी कर्मचारी अश्लील फिल्में देख रहे हैं। मामला जीवाजी यूनिवर्सिटी की अकादमी शाखा, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट शाखा और इनवायरमेंट साइंस विभाग का है। 8 यूजर आईडी से एक सप्ताह में 1256 मिनट पोर्ट वेबसाइट देखने का रिकाॅर्ड मिला है। इस बारे में नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनकेएन) ने जेयू प्रशासन काे सूचना दी है। उक्त सभी यूजर आईडी ब्लॉक कर दी गई हैं। मामले में इंटरनेट प्रभारी प्रो. डीसी गुप्ता को अफसरों ने अवगत कराया है। अब ऐसे कर्मचारियों की आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version