भोपाल | पश्चिम बंगाल समेत देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं के दौरे कार्यक्रम तय किए गए हैं। आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
रविवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कोलकाता के आसपास के दो जिलों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री का रोड शो भी होगा। सूत्रों की माने तो रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच सभाएं और रोड शो का समय निर्धारित किया गया है।
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम शिवराज के दौरे और सभाएं के चुनावी कार्यक्रम तय किए हैं। बताया जा रहा है कि कोलकाता में ही मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगे। बता दें कि चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की ड्यूटी पश्चिम बंगाल में लगा रखी है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप