ट्रैक्टर पलटने के बाद स्टेरिंग में फंसी ड्राइवर की गर्दन, लोग कर रहेे जुगाड़

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की गर्दन स्टेयरिंग में फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद के बाद सुरक्षित बाहर निकाल दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस हादसे में ड्राइवर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार बात दे घटना जिले के करैरा थाना अंतर्गत बगेदरी की बताई जा रही है। अवैध खनन करने गए युवक संजीव की गर्दन ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में फंसने से उसकी जान पर बन आई। लेकिन स्टेयरिंग में ड्राइवर की गर्दन फंसी देखकर घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर की गर्दन को स्टेयरिंग से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने टैक्टर पलटने की सूचना पुलिस को दिए बिना ही ड्राइवर को निकाल लिया।

 

 

जानकारी के अनुसार ग्राम बगेदरी निवासी संजीव कुशवाह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मुरम खोदने के लिए गांव के बाहर स्थित जमीन पर गया था। वह खदान से मिट्टी भरकर जब बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर पटल गया, जिससे संजीव कुशवाह की गर्दन स्टेयरिंग में फंस गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही संजीव की गर्दन किसी तरह स्टेयरिंग से बाहर निकाली और ट्रैक्टर को सीधा कर उसे गांव ले गए। राहत की बात ये है कि ट्रैक्टर चालक संजीव को कोई चोट नहीं आई, उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version