दुर्ग जिले में 14 अप्रैल तक सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दुर्ग छत्तीसगढ़़। जिले के सभी शासकीय और निजी बैंक बंद रहेंगे। 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी कर दिए गए हैं।इस दौरान सिर्फ एटीएम की सुविधा चालू रहेगी। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ये फैसला लिया है।

आपको बता दें दुर्ग जिले में पहले ही 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच अब बैंक को भी 9 से 14 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!