स्विमिंग पूल सहित सभी सार्वजनिक स्थल आज से रहेंगे बंद,कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने किया आदेश

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर से स्विमिंग पूल सहित सभी सार्वजनिक स्थल आज से बंद रहेंगे। सिर्फ सुबह 6 से 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क खुले रहेंगे।

जिला प्रशासन के नए आदेश के अनुसार मेघदूत, रीजनलपार्क, चिड़ियाघर भी आज से बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद जिला प्रशासन ने बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन आज कल से माइक्रो कंटेनमेंट फॉर्मूला लागू करेगी।

इस फॉमूले के तहत ​प्रशासन संक्रमित मरीज के घर के बाहर पोस्टर लगाकर लोगों को अलर्ट करेगा। मालूम होगा कि पहले गली या मोहल्ले में सक्रमित मरीज की पुष्टि होने पर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता था। वहीं अब नए फॉर्मूला के तहत संक्रमित मरीज के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 832 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो साल 2021 में ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इंदौर में सबसे ज्यादा 232 इसके बाद भोपाल में 196 नए मामलों की पुष्टि की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 5,616 हो गई है। अब तक कुल मामले 2 ,71, 040 हो गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री आज बैठक करेंगे। कलेक्टर्स ,कमिश्नर, CMHO, मेडिकल कॉलेज के डीन मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने बड़े आदेश दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!