अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास, कट्टरपंथी संगठन विभन्न लक्ष्य बनाने की योजना

काबुल। अफगानिस्तान में American दूतावास ने आगाह किया है कि कट्टरपंथी संगठन विभन्न लक्ष्यों, विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। दूतावास की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई इस चेतावनी में किसी संगठन का नाम नहीं लिया गया। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब तालिबान और अफगाान सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार पहली बार एक साथ बैठ कर दशकों के अनवरत युद्ध का कोई शांतिपूर्ण अंत खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘तालिबान का इस तरह के हमले करने का कोई इरादा नहीं है।’’ वहीं दूतावास की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार,‘‘कट्टरपंथी संगठन लगातार अफगानिस्तान में कई लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। शिक्षकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, कार्यालय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं और असैन्य श्रमिकों पर बड़ा खतरा है।’’ दूतावास ने इस पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!