G-LDSFEPM48Y

एक बुजुर्ग महिला ने न्याय की आस में त्याग दिया अन्न-जल, कलेक्टर खुद गए मिलने

देवासः देवास में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. अपनी जमीन पर कब्जा वापस पाने और न्याय की आस में बुजुर्ग दलित महिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जैसे ही कलेक्टर को बुजुर्ग महिला के बारे में पता चला तो वह कुर्सी से उठकर खुद महिला के पास पहुंचे और अधिकारियों को बुजुर्ग महिला की समस्या के निदान के निर्देश दिए|

ये भी पढ़े :MP में तबादलों पर मंथन शिक्षकों के स्थानांतरण की फिर से नई नीति बनेगी

दरअसल बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इस मामले को लेकर महिला और उसका परिवार कोर्ट भी गए. कोर्ट ने महिला और उसके परिजनों को राहत देते हुए उनके पक्ष में फैसला दिया. हालांकि अभी तक बुजुर्ग महिला को उसकी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है. जिससे परेशान होकर महिला और उसके परिजन अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं |

परेशान होकर बुजुर्ग महिला ने अन्न जल भी त्याग दिया है. मंगलवार को बुजुर्ग महिला कलेक्ट्रेट न्याय की आस में पहुंची. जब कलेक्टर को बुजुर्ग महिला के आने के बारे में जानकारी हुई तो वह खुद कुर्सी से उठकर महिला के पास गए और उनकी समस्या सुनकर अधिकारियों को पीड़िता की जमीन कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए|

ये भी पढ़े :ग्वालियर मेला आयोजन को लेकरमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं आया आदेश 

वहीं बुजुर्ग महिला के बेटे का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने जमीन पर कब्जा दिलाने के बदले पैसों की मांग रखी थी. जितने पैसों की डिमांड की गई, उसे देने में वह सक्षम नहीं हैं. जिसके चलते अभी तक उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!