الرئيسية एमपी समाचार शिवराज सरकार का ऐलान, कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेंगे ये...

शिवराज सरकार का ऐलान, कोरोना से मौत पर परिवार को मिलेंगे ये लाभ

Shivraj

भोपाल | कोरोना आपदा के बीच शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया. इस फैसले के तहत मध्य प्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजन की सरकार मदद करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि एमपी में कोरोना से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी. इससे पहले शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में सरकारी सेवा दे रहे कर्मचारियों के निधन पर परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने और 5 लाख रुपये मदद देने का एलान कर चुकी है. सरकार के नए एलान के मुताबिक कोरोना से मृत किसी भी आम नागरिक के परिजन को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी

मध्य प्रदेश में सरकारी आंकड़ों को मानें तो अब तक 7315 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.जानकारी मुताबिक कोरोना से मृत किसी भी नागरिक के परिजन योजना के दायरे में आएंगे. हालांकि केवल सेकेंड वेव के दौरान मृत व्यक्ति के परिजन ही अनुग्रह राशि के पात्र होंगे. इसके साथ ही सरकारी सेवा दे रहे कर्मचारी जो मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति और 5 लाख की अनुग्रह राशि योजना में आएंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मध्य प्रदेश में सरकारी आंकड़े के मुताबिक आज की तारीख तक कुल 7315 लोगों का कोरोना से निधन हुआ है. हालांकि विपक्ष का दावा है कि मृत्यु का असली आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version