ग्वालियर। 10वी व 12वीं के Exam Form व 9वीं तथा 11वीं के नामांकन फॉर्म भरने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसर चिंता में हैं। मंडल ने पहले एप के जरिए परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश दिए, लेकिन इस बार इस नियम पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते प्रदेशभर के 20 लाख से अधिक छात्र परेशान हो रहे हैं। हर साल नामांकन फॉर्म एक जुलाई से लेकर 12 अगस्त के बीच भरे जाते हैं।
इसका जिम्मा एमपी ऑनलाइन के पास रहता था। लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फार्म भरने की व्यवस्था खत्म कर दी है। नई व्यवस्था में फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षकों को सौंप दी है। इससे शिक्षक व छात्र दोनों ही परेशान हैं। यहां बता दें कि अब नामांकन फॉर्म 30 सितंबर तक भरे जाएंगे। 10वीं व 12वीं का परीक्षा शुल्क 925 रुपए है। जबकि 9वीं व 11वीं का नामांकन शुल्क 275 रुपए।
10 अगस्त से एक्टिव हुआ एप अब तक शुरू नहीं
माध्यमिक शिक्षा मंडल का एप 10 अगस्त से शुरू हुआ है, लेकिन अभी तक एक्टिव नहीं हो सका। उधर मंडल ने एक महीने बाद ही वेबसाइट बंद कर दी। अब इस वेबसाइट पर द साइट से विद्ड्राल टिल फर्दर आर्डर लिखा दिखाई दे रहा है।
एप बंद होने से शिक्षकों का तनाव हुआ खत्म
एप आने से शिक्षक घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें छात्रों के नामांकन फॉर्म भरवाने का जिम्मा पूरा करना था। लेकिन अब तक एप बंद कर दिया गया है तब शिक्षकों को राहत मिली है। शिक्षक राजेश शर्मा का कहना है कि बिना कुछ किए ही एप के झंझट से छुटकारा मिल गया। जिले में इन दिनों इंटरनेट की समस्या काफी समय से चल रही है। संचार कंपनियों का नेट कमजोर चल रहा है, इस कारण एप से नामांकन फॉर्म भरने की समस्या रह सकती है।