स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर हो रही गिरावट पर सीएम से अपील, समय पर जरूरी दवाए, इंजेक्शन, ऑक्सीजन और उपकरण उपलब्ध कराए सरकार

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को लेकर अब विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर हो रही गिरावट के मद्देनजर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है ,कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए यथासंभव मदद उपलब्ध करवाएं। ग्वालियर में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा, कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता राजकुमार बंसल ऑक्सीजन के अभाव में शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया है। इसी तरह सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की स्थिति ऑक्सीजन के अभाव में खराब होती जा रही है।

प्रशासन के अधिकारी मरीजों के परिजनों को सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए सरकार अपने अफसरों को निर्देशित करे कि वह हर हाल में जरूरी दवाएं ,ऑक्सीजन और उपकरण लोगों तक मुहैया कराएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों से उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने का आग्रह किया अस्पताल प्रबंधन भी मरीजों की स्थिति को लेकर भारी दबाव में है इसलिए सभी सरकारी मशीनरी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुट जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!