मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया दोबारा कब शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है। व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने कहा कि, जल्द ही आवेदन की अगली तारीख घोषित की जाएगी।
बता दें कि, 4200 पदों पर होेने वाली इस भर्ती की परीक्षा के लिए पहले आवेदन 31 दिसंबर से भरे जाने थे। बाद में इसे बढ़ाकर 8 जनवरी किया गया था। पहले से जारी रूलबुक के अनुसार आज यानी 8 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी थी। जिसे फिर से स्थगित कर दिया गया। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट की इस लिंक http://peb.mp.gov.in पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़े :MP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, 17 साल से कर रही कंडक्टर की नौकरी