Home एमपी समाचार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 139 नग हीरों की 21 सितंबर से निलामी होगी। इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है। पन्ना के जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि पन्ना के कलेक्ट्रेट सभागार में 21 सितंबर से हीरों की निलामी आयोजित की जाएगी और कुल हीरों की निलामी पूर्ण होने तक चालू रहेगी। इसमें उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे निलामी के लिए रखे जाएंगे। इनका कुल वजन लगभग 156.46 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.06 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 14.09 कैरेट का बड़ा हीरा होगा जो पिछली निलामी में सही बोली लगाने वाला न मिलने की वजह बिक नहीं पाया था।

 पन्ना के  हीरा अधिकारियों का कहना है कि 14.09 कैरेट का यह हीरा इस साल फरवरी में एक मजदूर को पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास पट्टे पर ली गई एक खदान में मिला था और मार्च में हुई पिछली निलामी में बिक नहीं पाया था। जिलाधिकारी मिश्र ने बताया कि इस निलामी में पन्ना सहित गुजरात, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली एवं देश के अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में हीरा व्यापारियों के भाग लेने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version