चचिया ससुर ने बहू के सिर में मारी कुल्हाड़ी, हत्या के प्रयास में मामला दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बहू ने छेड़छाड़ का विरोध किया और शिकायत की तो बौखलाए चचिया ससुर ने मारपीट कर सिर में कुल्हाड़ी मार दी और भाग गया। घटना गिजोर्रा के सेमरी गांव में एक दिन पहले की है। घायल महिला को पहले डबरा अस्पताल फिर वहां से गंभीर हालत होने पर जेएएच रैफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

गिजौर्रा थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी 36 वर्षीय महिला बीते रोज खेत पर जा रही थी। अभी वह खेत के पास पहुंची तो उसके चचिया ससुर रामेश्वर ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होते देखकर पीड़िता ने बचने के लिए शोर मचाया और खेतों में भागी, लेकिन आरोपी उस पर लगातार वार करता रहा और एक कुल्हाड़ी सिर में लगी। सिर में कुल्हाड़ी लगते ही महिला के सिर से खून की धार बहने लगी और वह अचेत हो गई। उसे मरा हुआ समझकर आरोपी भाग निकला। महिला की चींख सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग वहां पर पहुंचे और महिला की हालत देखकर तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी और उसे डबरा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट गहरी व हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर किया गया।

 

मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल महिला की हालत नाजुक है और आईसीयू में भर्ती है। छेड़छाड़ की शिकायत करने से बौखलाया था आरोपी इस घटना से पहले आरोपी ने पीड़िता को अकेला देखकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की शिकार बहू ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, क्योंकि पहले भी आरोपी उसे परेशान करता था और वह उससे परेशान थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version