नई दिल्ली। नवंबर का महीना खत्म जल्द ही खत्म होने वाला है और दिसंबर माह में अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 13 दिन छुट्टियां रहेगी। दिसंबर माह में नए साल के जश्न से पहले क्रिसमस (Christmas 2022) के अलावा और भी कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपको भी बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें क्यों आने वाले माह में कई छुट्टियां होने के कारण बैंक का कामकाज बंद हो सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी दिसंबर 2022 की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियों को मिलाकर पूरी दिसंबर माह में करीब आधे दिनों में कामकाज प्रभावित रहेगा। यहां हम आपको बैंकों के अवकाश की पूरी लिस्ट दें रहे हैं और बैंक जाने से पहले इस लिस्ट को देखकर ही घर से निकलें।
आरबीआई (RBI) ने दिसंबर माह के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है, उसके मुताबिक अलग-अलग राज्यों और शहरों में दिसंबर माह में 3, 12, 19, 24, 26, 29, 30, 31 तारीख को छुट्टी रहेगी, वहीं 4, 10, 11, 24, 25, दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। क्रिसमस की छुट्टी यानी 25 दिसंबर भी रविवार के दिन ही है। यहां इस बात का ध्यान रखें कि बैंकिंग अवकाश अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के आधार पर निर्भर करते हैं।
बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ)
4 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)p
10 दिसंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
11 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
12 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग
18 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
19 दिसंबर गोआ लिब्रेशन डे पणजी (गोआ)
24 दिसंबर क्रिसमस पर्व शिलांग
25 दिसंबर रविवार/क्रिसमस पर्व अवकाश (सभी जगह)
26 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग एजावल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस चंडीगढ़
30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह शिलांग
31 दिसंबर न्यू ईयर ईव एजावल