الرئيسية प्रदेश टीम ने कनेक्शन काटा तो दी गालियां और कर्मचारियों के साथ मारपीट...

टीम ने कनेक्शन काटा तो दी गालियां और कर्मचारियों के साथ मारपीट की

मुरैना । मुरैना के जौरा कस्बे में राजस्व वसूली करने पहुंचे बिजली कंपनी अधिकारियों के साथ मारपीट की गई। सुरक्षाकर्मियों की बंदूक छुड़ाने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस वाकिये का वहां मौजूद कंपनी कर्मचारियों ने वीडियो बना लिया। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ जौरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। घटना मंगलवार की है।

 

बता दें, कि बिजली कंपनी उन बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है, जो बिल नहीं भर रहे हैं तथा बिल राशि अदा नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी का अमला जब कस्बे के बसंत नगर थाने के सामने पहुंचे तथा कनेक्शन नंबर-2512001764 के उपभोक्ता सुनीता पाराशर पत्नी दिनेश पााराशर के यहां पहुंचे तथा उपभोक्ता से उसके कनेक्शन पर बकाया 85205 रुपए अदा करने की बात कही तो उन लोगों ने साफ इंकार कर दिया। इस पर बिजली कंपनी अमले ने खंभे पर चढ़कर उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई करना शुरू कर दी। इस पर उपभोक्ता के पति दिनेश पाराशर पुत्र ओमकार पाराशर, संजय पाराशर पुत्र दिनेश पाराशर व उनके पड़ोसी सुरेन्द्र त्यागी ने कंपनी स्टॉफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कंपनी कर्मचारी मनोज जाटव ने जब कनेक्शन काट दिया तो उसके साथ मारपीट कर दी तथा जाति सूचक गालियां दी व जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

 

इस दौरान पाराशर दंपती ने बिजली कंपनी अमले की टाटा 407 गाड़ी के कांच तोड़ दिए। कंपनी के कर्मचारियों को डंडे से पीटा तथा उन्हें बचाने आए कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की बंदूक छीनने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version