الرئيسية प्रदेश लोकायुक्‍त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत वसूलते टीआइ सहित प्रधान आरक्षक को पकड़ा

लोकायुक्‍त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत वसूलते टीआइ सहित प्रधान आरक्षक को पकड़ा

रीवा। थाना क्षेत्र से गुजरने वाले माल वाहक से प्रवेश शुल्क लेते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार प्रधान आरक्षक जय सिंह भभुआ एवं आरक्षक रामकुमार को लोकायुक्‍त ने पकड़ा है। आरोपित छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रविवार की सुबह थाना परिसर में रंगे हाथ पकड़े गए। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद तीनों सरकारी सेवकों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वहीं लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लगते हैं रीवा एसपी नवनीत भसीन ने टीआई प्रधान आरक्षक आरक्षक को पुलिस लाइन न केवल अटैच किया है बल्कि उनको निलंबित भी कर दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि गत दिनों मुनीष कुमार सिंह पटेल पिता महेंद्र कुमार पटेल निवासी ग्राम पोस्ट मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि गोविंदगढ़ थाना प्रभारी तथा उनके स्टाफ थाना क्षेत्र में डंपर चलाने की एवज में एंट्री शुल्क की मांग कर रहे हैं पैसा न देने की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट सहित खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की धमकी भी दे रहे हैं जिसके बाद उनकी शिकायत की जांच कराई गई शिकायत सही पाई गई। चर्चा के बाद थाना प्रभारी द्वारा छह हज़ार रुपये प्रतिमाह एंट्री शुल्क के रूप में लेने की बात हुई थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन तीन लोगों पर कार्रवाई की है उनमें वीरेंद्र सिंह परिहार निरीक्षक थाना प्रभारी थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा, आरक्षक राजकुमार थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा शामिल है। बताया गया है कि लोकायुक्त एसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय से 16 सदस्य टीम का गठन किया गया था उक्त टीम रविवार सुबह ही गोविंदगढ़ पहुंच गई थी जहां पर तीनों सरकारी सेवकों द्वारा थाना परिसर में ही रिश्वत ली गई है। कार्रवाई में शामिल उक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार व 20 सदस्यीय टीम शामिल रही।

error: Content is protected !!
Exit mobile version