الرئيسية प्रदेश स्पा सेंटरों में हफ्ता वसूली को लेकर दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड, डीएसपी का...

स्पा सेंटरों में हफ्ता वसूली को लेकर दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड, डीएसपी का गनमैन भी शामिल

राजस्थान। बाड़मेर जिले के बालोतरा व पचपदरा में स्पा सेंटरों से हफ्ता वसूली का खेल भी सामने आया है। बालोतरा नया बस स्टैंड पर संचालित स्पा सेंटर की दबिश में कॉन्स्टेबलों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। बालोतरा डीएसपी की अनुशषां पर दो कॉस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड कॉन्स्टेबलों ने खुद को निर्दोष बताते हुए डीएसपी के गनमैन पर आरोप लगाए। एसपी ने गनमैन को भी लाइन हाजिर कर दिया।

 

दरअसल, बालोतरा व पचपदरा इलाके में बीते कुछ महीनों में दर्जनों स्पा सेंटर खुल गए हैं। इनमें से काफी संख्या में स्पा सेंटरों पर मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहे हैं। डीएसपी ने बीते दो माह में 4-5 सेंटरों पर कार्रवाई भी की है। 31 जनवरी को बालोतरा के नया बस स्टैंड पर संचालित स्पा सेंटर पर डीएसपी ने डमी कस्टर भेजकर स्पा सेंटर के संचालक व दो युवतियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 4 दिसंबर 2021 को नया बस स्टैंड पर संचालित दूसरे स्पा सेंटर व पचपदरा बायपास मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर पर दबिश देकर एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया था। इस दौरान एक स्पा सेंटर संचालक ने एक कॉन्स्टेबल को हफ्ता देने की बात कही। वहीं, दूसरे स्पा सेंटर से प्राप्त सीडीआर व वीडियो में एक कॉन्स्टेबल एक ही महीने में तीन-चार बार स्पा सेंटर पर आता-जाता नजर आया। इसके बाद डीएसपी धनफूल मीणा ने स्पा सेंटर संचालक से मिलीभगत का हवाला देते हुए दोनों कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे पूरे मामले में डीएसपी धनफूल मीणा की रिपोर्ट के आधार पर एसपी दीपक भार्गव ने पचपदरा थाने के कॉन्स्टेबल चैनाराम व कल्याणपुर थाने के दुर्गाराम को सस्पेंड कर दिया। इस दौरान दोनों ने एसपी के सामने हफ्ता वसूली के खेल को पूरी तरह से उजागर कर दिया। उन्होंने डीएसपी धनफूल मीणा के गनमैन सुरेंद्र कुमार मीणा के दो स्पा सेंटर संचालकों से किए गए लेन-देन का वीडियो व रिकॉर्डिंग एसपी को दिखाई। इसके बाद एसपी ने गनमैन को लाइन हाजिर कर दिया।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version