Home एमपी समाचार मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला निजी बस संचालकों होगा टैक्स माफ 

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला निजी बस संचालकों होगा टैक्स माफ 

भोपाल। ​राज्य के सभी निजी बस संचालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनकी लगातार हो रही टैक्स माफ करने की मांग को लेकर निर्णय ले लिया गया है। ​प्रदेश सरकार द्वारा तीन माह का टैक्स माफ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर हुई इस बैठक में टैक्स माफ करने को मंजूरी दे दी गई। जिसमें 35 हजार बसों का तीन माह का करीब 110 करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया जाएगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस बात पर निर्णय लिया गया। दरअसल निजी बस संचालक कोरोना के कारण हुए नुकसान को लेकर काफी समय से टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। इस निर्णय में अपर मुख्य सचित परिवहन को आदेश एक-दोे दिन आदेश जारी करने के बाद बस संचालकों को अप्रैल, मई और जून का मासिक टैक्स माफ कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version