भोपाल | गायों की रक्षा के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिवराज सरकार ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित किया है. गोपाष्टमी के दिन गौ कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसकी घोषणा सीएम ने आज कर दी है. गौ कैबिनेट की पहली बैठक में एमपी सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है |
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में गोध सरंक्षण और संवर्धन के लिए गो कैबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. इसकी पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी|
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1328893915328520193?s=20
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप