Home प्रदेश शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, एमपी में बंद होगी शराब की दुकान 

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, एमपी में बंद होगी शराब की दुकान 

भोपाल।मध्यप्रदेश में शराब दुकान खोले जाने को लेकर कई स्थानों में विरोध के स्वर बुलंद हो रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिस स्थान पर जनता नही चाहेगी वहां शराब दुकानें नही खोली जाएगी। उन्होने कहा कि वे समाज के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1515300237547429893?t=S-SdxA0HzREiN81oaqe3HN7GfCEWPGzpc1iuabAiM7I&s=19

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान करुणाधाम आश्रम, ग्राम करोंदमाफी, जिला देवास मध्य प्रदेश में आयोजित ‘नर्मदा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जायेगा, सरकार शराब की दुकानों को बंद करती जायेगी।

 

अपना कर्तव्य करना ही सबसे बड़ा कर्म है। सीएम शिवराज ने सभी को कर्तव्य और कर्म का मार्ग बताते हुए कहते है कि जो काम मानव जीवन में तय हो यानि कि जिस काम को आप कर रहे है उसे पूरी ईमानदारी से अगर करते है तो यही सच्चा कर्म है। यानि कि शिक्षक ईमानदारी से पढ़ाएं। डॉक्टर बीमारों का अच्छे से इलाज करें। कर्मचारी, अधिकारी, नेता घोटाला ना करें, ईमानदारी से जनता की सेवा करें। भगवान मिल जाएंगे, यही कर्म मार्ग है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version