BJP पदाधिकारियों की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

भोपाल। मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने मैराथन मंथन शुरू कर दिया है। सारे विधायक इन दिनों भोपाल में हैं। सबसे एक एक कर चर्चा की जा रही है। उनकी समस्याएं और सरकार के काम का फीडबैक लिया जा रहा है। पार्टी का संदेश साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट उसे ही मिलेगा जिसका काम बोलेगा। भोपाल में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायकों की मैराथन फीडबैक बैठक चल रही है। बैठक दो दिन की है। आज की बैठक में भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के विधायकों को बुलाया गया है। पार्टी के प्रदेश के दिग्गज नेता उनसे वन टू वन चर्चा कर रहे हैं।

 

 

 

इससे पहले बुधवार को पहले चरण में ग्वालियर-चंबल और जबलपुर और दूसरे चरण में रीवा और शहडोल संभाग के विधायकों को बुलाया गया था। इस चुनावी चर्चा की गंभीरता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पहली बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई तो रात पौने नौ बजे तक चलती रही। जबकि दूसरा चरण 9.30 बजे शुरू हो जो घंटे भर चला

 

 

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के विधायकों की बैठक हो रही है। बैठक प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद ले रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!