रायपुर। एक बार फिर स्वास्थ्य अमले की बड़ी लापरवाही नजर आयी है, जहां एक जीवित नवजात बच्ची को मृत घोषित कर कूड़ेदान में फेंक दिए जाने की खबर सामने आयी है, राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में यह बड़ी लापरवाही हुई है।
फिलहाल दूसरे निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है, दूसरे निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती करने पर बच्ची जिंदा मिली है, निजी अस्पताल की लापरवाही से परिजनों में काफी आक्रोश है।
वर्तमान समय में डॉक्टर और अस्पताल हर किसी की जरूरत हैं, एक तरफ जहां डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, ऐसे में यदि डॉक्टर ही यमराज बन जाएंगे तो फिर भला आम जनता किस पर और क्यों विश्वास करेगी ऐसी लापरवाही निश्चित ही परिजनों के आक्रोश का कारण बनती हैं, जिन्हे रोका जाना चाहिए।
Recent Comments