बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है आज

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव  की तारीखों की घोषणा आज कर सकता है, चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े 12 बजे घोषणा करने जा रहा है। 

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस बार दीपावली से पहले विधान सभा का गठन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि आज होने वाली प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा चुनाव की विस्तृत घोषणा हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकते हैं. जबकि पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे। 

कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया था, लेकिन जब निर्वाचन आयोग ने दृढ़ता से कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे तो सब तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोविड-19 का संकट आने के बाद ये पहला चुनाव होगा. ऐसे में सामाजिक दूरी रखना और मतदान के सुचारू ढंग से पूरा करवाना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगा। 

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!