Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुफ्त कोरोना का टीका लगवाने की घोषणा यूपी और दूसरे राज्यों के लिए क्यों नहीं है। दरअसल बीजेपी ने बिहार में वादा किया है कि हर एक शख्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘आज देश की सत्ताधारी बीजेपी बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा यूपी और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गयी। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को देगी।’
बीजेपी के चुनावी वादे पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा,’बीजेपी दुनिया की एकमात्र राजनीतिक पार्टी होगी जो सोचती है कि कोविड वैक्सीन जीवन रक्षक उपाय के बजाय एक चुनावी लॉलीपॉप है। कोविड के साथ बीजेपी की क्रूर मानसिकता का भी इलाज करने की जरूरत है।’
वहीं बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने कहा
कोरोना का टीका देश का है, बीजेपी का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते।’
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जैसे ही ICMR कोरोना की किसी वैक्सीन को मंजूरी देता है और बड़े पैमाने पर उसका उत्पादन शुरू होता है, बिहार में हर व्यक्ति का मुफ्त में टीकाकरण होगा।
केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। ऐसे में बिहार में मुफ्त टीकाकरण का वादा कर बीजेपी ने एक तरह से इशारा कर दिया है कि भारतीयों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए कीमत नहीं चुकानी होगी। बिहार बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पहला ‘संकल्प’ वैक्सीन को लेकर ही रखा है। पार्टी वादा करती है कि टीका तैयार होने पर हर बिहारवासी को मुफ्त में लगेगा।
इन दिनों भारत में कोविड-19 की तीन वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है। इन्हें मंजूरी ICMR से मिलेगी और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया अप्रूवल देगा। वैक्सीन के दाम क्या होंगे, यह सरकार वैक्सीन डेवलपर से बातचीत के बाद तय करेगी। फिलहाल जल्द से जल्द वैक्सीन तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है।