ग्वालियर। ग्वालियर में टाइल्स खरीदने के लिए आए पोस्ट ऑफिस एजेंट की जेब पर हाथ मारकर बदमाश ने एक लाख रुपए पार कर दिए। घटना हजीरा स्थित मुक्तिधाम के पास यादव धर्मकांटा रोड की है। घटना का पता चलते ही पीडि़त ने शोर मचाया तो जेबकट ने दौड़ लगा दी। जब एजेंट ने पीछा किया तो वह अपने साथी के साथ बाइक से भाग निकला। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
भिण्ड निवासी 52 वर्षीय रविकांत मिश्रा पुत्र प्रेमदास मिश्रा पोस्ट ऑफिस में एजेंट का काम करते हैं। अभी उनके मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है। वह मकान में टाइल्स लगवाने के लिए टाइल्स खरीदने के लिए ग्वालियर आए थे। रेलवे स्टेशन से वह ई-रिक्शा में सवार होकर चार शहर का नाका के लिए रवाना हुए। ई-रिक्शा में उनके बगल की सीट पर एक युवक बैठा हुआ था और जैसे ही ई-रिक्शा जब मुक्तिधाम के सामने पहुंचा बगल में बैठे युवक ने उनकी जेब ब्लेड से काटकर एक लाख रुपए निकाल लिए। उतरने से पहले जब उन्होंने जेब पर हाथ रखा तो जेब कटी हुई थी और उन्हें रुपए निकलने का पता चला तो बगल में बैठा युवक ई-रिक्शा से कूदकर भागने लगा। उन्होंने जेबकट के पीछे दौड़ लगाई तो युवक आगे चल रही बाइक पर अपने साथी के साथ सवार होकर भाग निकला।
भागते हुए बदमाश के पीछे रविकांत ने शोर मचाया तो बदमाशों मुख्य सड़क से न भागते हुए अपनी बाइक को संकरी गलियों में डाल दिया और भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। मामले की जानकारी देते हुए पुरानी छावनी थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि एक युवक की जेब से जेबकट एक लाख रुपए पार कर ले गए है मामला दर्ज कर जेबकटों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।