الرئيسية एमपी समाचार नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया

नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया

सबलगढ। प्रबल प्रताप सिंह तोमर (Prabal Pratap Singh Tomar)उर्फ रघु भैया फैंस क्लब द्वारा सबलगढ़ द्वारा सिविल अस्पताल में फल वितरण किए के फैंस क्लब के अध्यक्ष राहुल पाराशर ने बताया रघु भैया लाखो- करोडो युवाओ के चहेते,युवाओ के दिलो पर राज करने वाले,राजीनीति में युवाओ के प्रेरणा स्तोत्र,देश विदेश में अपनी पहचान बनाकर सम्मान पाने वाले।

हर गरीब मजदूर वर्ग की सेवा के लिए दिन रात खड़े रहने वाले युवाओ से लेकर बड़े-बुजर्गों के चहेते,जन जन के लाडले लोकप्रिय है कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष अवदेश गोयल युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शरद पाराशर पवन सिंह राठौर अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नितिन सोनी मिलिंद वर्मा राजेश वर्मा दीपक यादव राहुल सोनी कान्हा सोनी राहुल सोनी रिषभ सोनी ज्ञानू सोनी राजा पालीवाल मिकेश गुप्ता रिंकू सोनी अमित सोनी संजू सोनी एवं कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version