الرئيسية प्रदेश भाजपा प्रत्याशी तो दे रहे खुलेआम जान से मारने की धमकियां, वीडियो...

भाजपा प्रत्याशी तो दे रहे खुलेआम जान से मारने की धमकियां, वीडियो हुआ वायरल

मुंगावली। बीजेपी (BJP) को उपचुनाव में अपने ही प्रत्याशी के व्यव्हार के कारण उठाना होगा बड़ा नुकसान। मुंगावली क्षेत्र से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी, मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव आज ग्राम हाजूखेड़ी में एक स्थानीय गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। इस अवसर पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।

जिसमें वो सिख समाज के लोगों को चुनाव बाद देख लेने की धमकी दे रहे है।

ये भी पढ़े : साध्वी प्रज्ञा का दिग्विजय सिंह पर हमला, दिग्गी के उपचुनाव से दूर रहने पर बोली साध्वी

क्या है पूरा मामला –

हम आपको बता दे भाजपा (BJP) सरकार में मंत्री एवं मुंगावली से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह यादव आज मुंगावली विधानसभा के ग्राम हाजूखेड़ी में एक गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में गए थे। जहाँ उनका सिख समुदाय से कुछ विवाद हो गया, और ब्रजेंद्र यादव ने उन्हें गालियाँ दे दी।

चुनाव के बाद देख लेने की धमकी देते भी दे डाली।

इस पुरे दृश्य को किसी ने एक वीडियो में कैद कर लिया।

ये भी पढ़े: कांग्रेस का वचनपत्र आते ही, वीडी शर्मा ने दिया बड़ा बयान

आगाज़ यह है तो अंजाम क्या होगा?

शिवराज सरकार में मंत्री एवं मुंगावली से बीजेपी  (BJP) प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह यादव का सिख समुदाय से विवाद के बाद हुआ अपशब्दों का प्रयोग।

निपट लेने की धमकी भी दी, आगाज़ यह है तो अंजाम क्या होगा?

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी (BJP) नेता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। यह सिख समाज का अपमान है। बीजेपी नेता इसके लिये माफ़ी माँगे। ग्वालियर- चम्बल क्षेत्र का सिख समाज बीजेपी से इस कृत्य का हिसाब ज़रूर लेगा”।

https://twitter.com/narendrasaluja/status/1317384216997343232?s=24

ये भी पढ़े : विधानसभा क्षेत्र – बीजेपी के लिए प्रद्युम्न सिंह लोधी बने मुसीबत, यह है वजह ……

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version