BJP ने की मांग कमलनाथ की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगने की 

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को चुनाव आयोग पहुँचकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की और उनकी राजनीतिक गतिविधियों व कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की।
 
 
 
 
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री श्री भगवान दास सबनानी, महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा, अधिवक्ता श्री ओमशंकर श्रीवास्तव, श्री राहुल चौबे, श्री विनित सिंह शामिल थे।
 
चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में आयोजित जनसभा में सार्वजनिक मंच पर अपने भाषण के दौरान पार्टी प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को आइटम शब्द से संबोधित किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है अपितु दंडनीय अपराध की श्रेणी का कृत्य है।
 
आज पूरा देश और प्रदेश नवरात्रि में मां की आराधना कर रहा है तो वहीं कांग्रेस ने नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ बोलकर समस्त नारी जाति का अपमान किया है। यह पूरे प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों का अपमान है|
 
प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कमलनाथ पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करते हुए उप चुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिबंधित करते हुए एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की।जिससे दोबारा कोई कांग्रेस का नेता नारी जाति का अपमान नहीं कर पाए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!