الرئيسية एमपी समाचार भाजपा महामंत्री ने लिखा CM शिवराज को पत्र, नगर निगम में पदस्थ...

भाजपा महामंत्री ने लिखा CM शिवराज को पत्र, नगर निगम में पदस्थ बाबू को हटाने की मांग की

ग्वालियर- BJP जिला महामंत्री संतोष गोडयाले ने लिखा CM शिवराज को पत्र, नगर निगम में पदस्थ बाबू शशिकांत शुक्ला की शिकायत भाजपा महामंत्री ने पत्र के माध्यम से उनको हटाने की मांग की है।

भाजपा के महामंत्री संतोष गोड़याले ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर शिकायत कर कहा है कि नगर निगम में पदस्थ बाबू शशिकांत शुक्ला पर पहले भी भ्रस्टाचार के कई संगीन आरोप लग चुके है।पूर्व में जब एक कार्यक्रम में ग्वालियर आये थे तब आपस शिकायत की गई थी।उसके बाद इन्हें हटा दिया गया था,लेकिन निगम कमिश्नर ने अब इन्हें मदाखलत अधिकारी बना दिया है।जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।इसलिए इन्हें नगर निगम से हटाकर कही अन्य विभाग में पदस्थ किया जाए।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version