Home एमपी समाचार MP में हार के डर से नगरीय निकाय चुनाव टाल रही बीजेपी...

MP में हार के डर से नगरीय निकाय चुनाव टाल रही बीजेपी सरकार : CP मित्तल

civic elections

जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल आज जबलपुर प्रवास पर हैं। मीडिय कर्मियों से बात करते हुए मित्तल ने कांग्रेस सरकार को वर्तमान सरकार से बेहतर बताया है।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार BJP की सरकार से अच्छी थी । 15 साल की BJP सरकार से अच्छी थी 15 माह की कांग्रेस सरकार। लोगों ने कांग्रेस सरकार में हुए कामकाज को  महसूस किया था।

मित्तल ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिन राज्यों में चुनाव है, वहां कोरोना नहीं फैल रहा है, हार के डर से भाजपा  नगरीय निकाय चुनाव टाल रही है।ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा कि कांग्रेस में 2 नंबर का स्थान रखने वाले सिंधिया प्रदेश बीजेपी में 8 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version