Home प्रदेश भोपाल BJP नेता प्रभात झा का ग्वालियर दौरा, उपचुनाव की संभालेंगे कमान

BJP नेता प्रभात झा का ग्वालियर दौरा, उपचुनाव की संभालेंगे कमान

भोपाल :- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अब उप चुनावों के लिये कमर कस ली है, वह 18 अगस्त को लंबे प्रवास के लिये ग्वालियर आ रहे हैं। वह ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर-चंबल संभाग में होने वाले विधानसभा उप चुनावों की 17 सीटों के लिये ग्वालियर मुख्यालय पर डेरा डालेंगे। इसके लिये उन्होंने पार्टी नेताओं से संपर्क के लिये अपनी रणनीति बनाई है, वहीं डेमेज कंट्रोल के लिये विशेष कार्य योजना तैयार की है। 
 
ज्ञातव्य है कि नित पार्टी कार्य में व्यस्त रहने वाले भाजपा नेता प्रभात झा राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब पार्टी के विभिन्न मोर्चों पर काम कर रहे हैं। इससे पहले भी वह विभिन्न चुनावों की बागडोर संम्हाल चुके हैं और उन्हें उप-चुनावों की कमान संभालेंगे का विशेषज्ञ माना जाता है।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप वह ग्वालियर में उप चुनावों की कमान संम्हालेंगे। 
error: Content is protected !!
Exit mobile version