Home प्रदेश ग्वालियर BJP नेता के कार्यकर्ता ने आदिवासी के सिर पर की पेशाब, गोविंद...

BJP नेता के कार्यकर्ता ने आदिवासी के सिर पर की पेशाब, गोविंद सिंह ने बोला सरकार पर हमला

ग्वालियर। ग्वालियर में सीधी में बीजेपी कार्यकर्ता के शराब के नशे में मानसिक विक्षिप्त आदिवासी पेशाब करने का मामला समाने आया है मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर साधा निशाना है नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहां की बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि आरोपी आदिवासी भाई के ऊपर पेशाब कर रहा है यह आदिवासी समाज की बेज्जती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी वोट के लिए दिखावा कर रहे हैं उनका चाल चरित्र और चेहरा देश की जनता के सामने उजागर हो चुका है।

 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कहते है कि अपराधियों को जमीन में गाड़ देंगे लेकिन ऐसे अपराधियों को सजा कब मिलेगी। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शिवराज सिंह चौहान लगातार भाषण देते हैं कि गाड़ देंगे लटका देंगे या तो अपनी कथनी पर कायम रहें नहीं तो देश की साढ़े आठ करोड़ जनता से माफी मांगे।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version