الرئيسية प्रदेश भोपाल मिनी ट्रक की टक्कर लगने के बाद तीन बार पलटी कार

मिनी ट्रक की टक्कर लगने के बाद तीन बार पलटी कार

भोपाल। शहर के टीटीनगर इलाके में मिनी ट्रक ने लग्जरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार उछलकर तीन बार पलटी खा गई। सोमवार सुबह हुई इस दुर्घटना में सौभाग्य से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि भीषण हादसा होने के बाद भी लग्जरी कार के एयरबैग नहीं खुले। पुलिस ने टक्कर मारने वाले मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

बात दे टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक जानकी नगर गुफा मंदिर लालघाटी के रहने वाले 43 वर्षीय संजय मेरोठा सेल्स एन्ड मार्केटिंग का काम करते हैं। सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे वह कार से अपनी बेटी के साथ न्यू मार्केट से माता मंदिर चौराहा की तरफ जा रहे थे। कार संजय चला रहे थे, जबकि बेटी बगल वाली सीट पर बैठी थी। वह प्लेटिनम प्लाजा चौराहे पर पहुंचे थे, तभी अटल पथ रोड की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक मिनी ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर तीन बार पलटी खा गई और फिर सीधी हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में पिता-पुत्री को चोट नहीं आई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version