रीवा : मध्य प्रदेश में रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप पटेल आज 3 दिन के भीतर दोबारा गद्दा लेकर धरने के लिए बिजली कार्यालय पहुंचे हैं जिसके बाद विभाग मे हड़कंप हो गया तथा अधिकारी और कर्मचारी विधायक को मनाने में जुट गए हैं वहीं विधायक ने कार्य की प्रगति को लेकर बिजली कर्मचारी के पैर छू लिया और कहा कि हमारे द्वारा दिए गए 67 मांगों पर जल्द कार्या कराया जाए जिसके बाद ही वह विद्युत कार्यालय से हटेंगे
दरअसल मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर 3 दिनों पूर्व भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने विद्युत विभाग के जिला कार्यालय में धरना दिया था, जहां पर अधिकारियों के द्वारा उन्हें 3 दिवस के अंदर कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया गया था. परंतु अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका जिसके बाद आज फिर कार्यों का मूल्यांकन कराने विधायक विद्युत कार्यालय पहुंच गए. जहां पर अधिकारियों से चर्चा के दौरान विधायक खुद एक कर्मचारी के पैर छूये
बताया जा रहा है कि विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा 3 दिनों पूर्व दिए गए धरने में 67 बिंदुओं में चर्चा की गई थी जिसका निराकरण कराने को लेकर अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था मगर 3 दिन बीत जाने के बाद जब विधायक की मांगे नहीं मानी गई तो वह आज फिर चौथे दिन बिजली कार्यालय पहुंच गए
बता दें तीन दिवस पूर्व विधायक के द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया था जहां पर विधायक ने कार्यालय के अंदर गद्दा बिछाकर लिखते हुए विरोध जाहिर किया था और आज फिर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गद्दा लेकर पहुंचे हैं. रात तकरीबन 11:00 बजे तक फिलहाल अधिकारियों के द्वारा विधायक को मनाने की कोशिश की जा रही थी जिसके बाद पार्टी आलाकमान की बात मानते हुए विधायक का धरना समाप्त हुआ, इस दौरान धरना समाप्त होन से पहले विधायक ने कार्यालय के भीतर ही भोजन भी किया