Home प्रदेश शादी में भाई ने बहन को दिया ये बड़ा तोहफा, आप भी...

शादी में भाई ने बहन को दिया ये बड़ा तोहफा, आप भी देख रहे जाएंगे हैरान

खंडवा। खंडवा के गांव कोरगला और बड़गांव माली में हुई दो शादियों में बीते जमाने और नए युग की तस्वीर सामने आई है। कोरगला में दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर शादी के मंडप तक पहुंची, तो वहीं बड़गांव माली में दुल्हन की बिदाई बैलगाड़ी से हुई और दूल्हे ने बैल हांके।

 

 

कोरगला में रहने वाली श्रुति पटेल की शादी कुमठा के डॉ. अंकित पटेल से हुई। श्रुति कंप्यूटर साइंस से BSc कर चुकी है, जबकि उनके पिता महेश किसान है। परिजन ने बताया कि दो पीढ़ियों के बाद घर में बेटी (श्रुति) का जन्म हुआ था। माता-पिता ने बेटे की तरह उसे पाला। सभी की ख्वाहिश थी कि जब श्रुति का विवाह हो तो वह भी एक लड़के की तरह घोड़ी चढ़े। श्रुति घोड़ी पर चढ़ी और परिवार वाले बाराती बने। पूरे गांव में उसका बाना निकाला गया। लड़की का घोड़ी चढ़ने का मामला पटेल समाज में पहली बार हुआ।

 

बड़गांव माली में उज्जवल पाटीदार का विवाह गांव की ही कोमल से हुआ। शादी के बाद जब कोमल की विदाई होने लगी, तो उज्जवल ने कार लगाई, लेकिन दुल्हन का भाई विनीत अपनी बहन को सरप्राइज देना चाहता था। उसने बहन को बैलगाड़ी में बैठाकर विदा करने के लिए गाड़ी को सजाया था। जैसे ही सजे-धजे बैल और गुब्बारे लगी गाड़ी द्वार पर आई तो कोमल चौंक गई। उज्जवल व कोमल बैलगाड़ी में बैठकर विदा हुए। उज्जवल पेस्टीसाइड कंपनी में टेरेटरी मैनेजर है। वहीं, कोमल बीए कर चुकी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version