रेलवे स्टेशन पर देवर और भांजा इंतजार करते रहे, प्रेमी के साथ भागी नवविवाहिता

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एक नवविवाहिता अपने देवर और भांजे को चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई। टिकट विंडो के सामने लंबी लाइन होने पर उसने दोनों को सामान देखने का कहा और टिकट लेने चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो देवर और भांजे ने परिवारवालों को सूचना दी। जीआरपी ने सीसीटीवी चेक किए तो वह एक युवक के साथ बाइक से जाते हुए नजर आई।

 

भिंड के मेहगांव की रहने वाली 22 साल की युवती का विवाह 2 महीने पहले शिवपुरी निवासी युवक से हुआ था। दिवाली के पहले वह माता-पिता से मिलकर आने का कहकर गई थी। उसे लेने के लिए देवर अपने भांजे के साथ मेहगांव पहुंचा। शुक्रवार को तीनों बस से मेहगांव से ग्वालियर पहुंचे। उन्हें शिवपुरी जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी, इसलिए तीनों पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुए। यहां टिकट की लाइन काफी लंबी थी। भीड़ देखकर भाभी ने कहा- महिलाओं की लाइन छोटी है। तुम दोनों सामान देखो, मैं टिकट लेकर आती हूं। वह बाहर निकली और सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक पर खड़े युवक के साथ चली गई। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर देवर ने अपने और भाभी के घर पर कॉल किया।

 

जीआरपी एसआई उमेश मिश्रा ने बताया कि नवविवाहिता 2 लड़कों के साथ आई थी। इनमें एक की उम्र 15 और दूसरे की उम्र 18 साल रही होगी। नवविवाहिता की उम्र भी 20-22 की रही होगी। वह टिकट विंडो पर आई। उसका नंबर आया ही था कि उसने उल्टी आने का बहाना किया और वहां से बाहर निकल गई। डीएसपी रेल शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी में वह एक युवक के साथ बाइक पर जाती दिख रही है। नवविवाहिता के पिता की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version