भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से होगी. विधानसभा के 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा और शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं, आज ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा|
ये भी पढ़े :CM शिवराज का अलग अंदाज, बोले -फ्रंट फुट पर खेलेंगे अब तो..
17 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष विंध्य से होगा. इसके लिए रीवा के देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम ने रविवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. खबर के मुताबिक इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. जिससे गिरीश गौतम का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. गिरीश गौतम विधानसभा के 18वें अध्यक्ष होंगे. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं, उन्हें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का करीबी माना जाता है|
वहीं, प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा के लिए 9:30 बजे रवाना होंगे|
कोरोना महामारी को देखते हुए सत्र की शुरुआत कुवैत के प्रोटोकॉल की तर्ज पर की जाएगी. इस दौरान विधानसभा में सभी सदस्यों को मास्क लगाकर आना होगा. साथ ही सभी सदस्यों का पल्स चेक किया जाएगा
ऐसा माना जा रहा है. इस बार राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश करेगी. जानकारी के मुताबिक खर्चें में कटौती की राशि का प्रयोग सरकार कर्मचारियों को डीए देने में करेगी|