Home प्रदेश भारत बंद पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग बोले- इस तरह के आंदोलन...

भारत बंद पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग बोले- इस तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं

FILE PHOTO

भोपाल। मध्यप्रदेश कैट के भारत बंद का मध्यप्रदेश में भी मिला जुला असर दिख रहा है। सुबह से ही व्यापारिक संगठन बंद कराने निकले। लोगों से अपील करते हुए दुकान बंद करवाया है। कैट के भारत को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है।

मंत्री सारंग ने कहा कि इस समय ऐसे आंदोलन की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने जा रहे हैं। बता दें कि कई राज्यों में कांग्रेस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के भारत बंद को समर्थन दिया है। कैट GST विसंगतियों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

भारत बंद को कई व्यापारी संगठन ने अपना समर्थन दिया है। जिसके चलते राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों में बंद का मिलाजुआ असर दिख रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version