Home प्रदेश ग्वालियर महंगाई का बड़ा झटका: इस महीने तीसरी बार महंगा हुआ रसोई गैस...

महंगाई का बड़ा झटका: इस महीने तीसरी बार महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

LPG cylinder

ग्वालियर |  मध्यप्रदश सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 769 रुपए से बढ़कर 794 रुपए हो गई है। ग्वालियर में सिलेंडर की कीमत 878 रुपए हो गई है।

बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी। फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए और 15 फरवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इस तरह एक महीने में ही सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है।

बड़े शहरों में गैस सिलेंडर सब्सिडी पूरी तरह खत्म : सरकारी तेल कंपनी एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘मेट्रो और बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म की जा चुकी है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

error: Content is protected !!
Exit mobile version