कुंभ स्नान जा रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत

सागर। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के भोपाल रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार की बॉडी काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, धार जिले के धर्मपुरी से छह युवक कार से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। तड़के करीब चार बजे राहतगढ़ के पास मसूरयाई मोड़ पर उनकी कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। इस टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतकों में 44 वर्षीय अजय जायसवाल, 40 वर्षीय अप्पू उर्फ अरविंद कानून, और 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह शामिल हैं, जो कार के आगे की सीट पर सवार थे। कार में पीछे बैठे आशीष जायसवाल, सनी जायसवाल और दिनेश केवट घायल हो गए, जिन्हें राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version