G-LDSFEPM48Y

CAT ने WhatsApp , Facebook पर रोक लगाने मांगा की ,  कही ये बड़ी बात 

नई दिल्ली: खुदरा कारोबारियों के संगठन  (CAT) ने सरकार से (whatsApp)और उसकी मूल कंपनी (facebook)के ऊपर रोक लगाने की रविवार को मांग की। संगठन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर यह मांग की।

ये भी पढ़े : कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है 4% DA के साथ बढ़े वेतन की खुशखबरी

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने व्हाट्सऐप की नयी निजता नीति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उसे (WHATSAPP) इसे लागू करने से रोका जाना चाहिये या फिर उसपर पूरी तरह से रोक लगा दी जानी चाहिये। कैट ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘सरकार को या तो (whatsApp) को नयी नीति लागू करने से रोकना चाहिये या फिर (whatsApp) के ऊपर रोक लगानी चाहिये।

ये भी पढ़े : सेक्स दौरान युवक की दम घुटने से मौत , रिमांड पर भेजी गई गर्लफ्रेंड

कैट ने कहा कि भारत में (facebook) के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और इसे हर उपयोगकर्ता के डेटा तक पहुंचने में सक्षम करने से न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि देश की सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि, पीटीआई-भाषा को एक ईमेल के जवाब में (whatsApp) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिये निजता की नयी नीति बनाई है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!