मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है

भोपाल। राजनीती में जैसे सिर्फ बयान बजी ही रहे गई हो। कभी कांग्रेस बीजेपी पर कोई आरोप लगाती है, तो कभी बीजेपी उस आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर वही आरोप लगा देती है। बीजेपी कांग्रेस पर, और कांग्रेस बीजेपी पर, तंज परतंज कैसे जा रही है।  दोनों ही पार्टियों में से कोई पीछे नहीं है।

अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) की ओर से बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस ने तो विकाश के कार्य किये नहीं 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला, जेब में नारियल रखने के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, नारियल ही तो लेकर घूम रहा हूँ, कोई शैम्पेन की बोलत लेकर थोड़ी घूम रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने तो विकाश के काम कभी किये ही नहीं हम कर रहे है।

तो इन्हे हमारे नारियल दिख रहे है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस ने लगाए आरोप, सीएम के कार्यक्रम की डोर संभालेगा निगम

मेरी तो जनता ही मेरा भगवन है

कांग्रेसी कहते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) नारियल लेकर घूम रहे। हम भारतीय है नारियल हमारा स्वभाव है, हमारा संस्कार है।

नारियल पूजनीय है, हम भगवान पर अर्पित करते है, मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है।

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!