भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी में संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सौगात दी, सीएम ने योजना के लाभार्थियों को 80 करोड़ की राशि उनके खाते में ट्रांसफर किया। उन्होने अनुग्रह सहायता राशि का आनलाइन ट्रांसफर किया। सीएम ने संबल योजना के हितग्राहियों से चर्चा भी की। सीएम ने प्रदेश के 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया।
CM शिवराज ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का वितरण किया, संबल योजना के तहत 1 करोड़ 37 लाख असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया है, 1 लाख 49 हज़ार 301 हितग्राहियों को 1349 करोड़ 18 लाख रु की हितलाभ की राशि वितरित गई। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि संबल योजना गरीबों के लिए बहुत बड़ी सहारा है। बच्चों के लिए फीस और बच्चियों की शादी के और गरीबों के इलाज के लिए सरकार व्यवस्था कराएगी।
सीएम ने कहा कि संसाधनों के सामान बंटवारे के लिए संबल योजना बनाई गई है, जिससे गरीबों को उनका हक मिल सके, सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। सीएम ने कहा कि भगवान समदर्शी हैं, उन्होंने मनुष्यों में भेदभाव नहीं किया, भेदभाव तो खुद मनुष्यों ने किया। पृथ्वी के सभी संसाधनों पर सभी जीवों का समान हक़ है। कुछ ताकतवर लोगों ने इन संसाधनों पर अपना हक़ जमा लिया। जो गरीब रह गए, उनके कल्याण के लिए है यह संबल योजना है।