الرئيسية प्रदेश गुना की घटना पर CM शिवराज ने दिए सख्त निर्देश, दोषियों को...

गुना की घटना पर CM शिवराज ने दिए सख्त निर्देश, दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी    

CM SHIVRAJ

भोपाल । गुना जिले के बमोरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उकावद में बीते दिवस एक युवक को दबंगों द्वारा पांच हजार रुपये के लिए जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस मामले में जांच के निर्देश दिये हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बमोरी ब्लॉक के उकावद ग्राम में अग्निकांड में हमारे सहरिया भाई स्व. विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक है। मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार को सांत्वना देता हूँ। मैं पीडि़त परिवार से मिलने स्वयं उनके गांव जाऊँगा कल गुना ज़िले के बमोरी में एक गरीब सहरिया भाई की जलकर मृत्यु हुई। मैंने इसकी जाँच के निर्देश दिए हैं।हम अपने गरीब भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अवैध रूप से बिना लाइसेंस के दिये गए कर्ज़ वसूले नहीं जा

error: Content is protected !!
Exit mobile version