الرئيسية प्रदेश कंप्यूटर बाबा अपने फायदे के लिए बदलता रहता था राजनीति दामन :...

कंप्यूटर बाबा अपने फायदे के लिए बदलता रहता था राजनीति दामन : नरेंद्र गिरी

भोपाल। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) के आश्रम के खिलाफ हुई कारवाही से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने शिवराज सरकार को धन्यवाद दिया है। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) के आश्रम के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा, कम्प्यूटर का नाम ही अजीबो गरीब है। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने गोशाला की जमीन पर अपना आधुनिक महल खड़ा किया हुआ है। यही नहीं आश्रम में बहुत सी ऐसी अमर्यादित वस्तुएं मिली है, जो एक संतो के पास नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़े : राजधानी में छठ पूजा के लिए तैयार शुरू ,बिना मास्क लगाए नहीं दिया जाएगा प्रवेश

फायदे के लिए बदलता था राजनीति दामन –

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने आगे कहा, कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने अपने फायदे के लिए राजनीति दामन बदलता रहता था। उसकी कार्यशैली से नाराज होकर दिगम्बर अखाड़ा ने उसे बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें शामिल किया गया था।

ये भी पढ़े : MP के उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला छात्राओं को भी देनी होगी पोर्टल शुल्क

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version