الرئيسية प्रदेश CM शिवराज ने की  कमलनाथ से मुलाकात, लिफ्ट गिरने के बाद ली...

CM शिवराज ने की  कमलनाथ से मुलाकात, लिफ्ट गिरने के बाद ली स्वास्थ्य की जानकारी

CM Shivraj

भोपाल। मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। CM शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम से विधानसभा सत्र से ठीक पहले ये मुलाकात की है।नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद CM शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। इंदौर में लिफ्ट गिर जाने के कारण एक हादसा होते होते बचा है।

नेता प्रतिपक्ष जी भी उस लिफ्ट में थे, मैं उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए मिलने गया था। नेता प्रतिपक्ष जी स्वस्थ हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि पूरा चेकअप करवाएं। लिफ्ट गिरने की घटना के मैंने जांच के निर्देश दिए हैं। यह गंभीर बात है कि कोई लिफ्ट में बैठे और लिफ्ट गिर जाए। प्रदेश भर में हम निर्देश देंगे की लिफ्ट ठीक है या नहीं इसका एक प्रोटोकॉल बनना चाहिए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version