Home एमपी समाचार सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात ,कांग्रेस बोली-...

सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात ,कांग्रेस बोली- निपटने की करिए, बुलाने की नहीं

Shivraj

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बीच सियासत जारी है. ताजा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े एक वीडियो का है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मध्य प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है’. एमपी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर तंज कसा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यंग्य किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘शिवराज जी, लहर की तैयारी नहीं करनी है, लहर से निपटने की तैयारी करनी है

दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक अनिरुद्ध मारू के कोरोना से लड़ने के प्रयासों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘मित्रों, तीसरी लहर की तैयारी हम पूरे प्रदेश में कर रहे हैं. माधव जी अपने क्षेत्र में कर रहे हैं, प्रशासन के साथ मिलकर.’ कांग्रेस ने करीब 5 मिनट के इस वीडियो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम को सलाह दी है कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी नहीं करनी है, बल्कि इससे निपटने की तैयारी करनी है

https://twitter.com/INCMP/status/1399273549718712322?s=20

error: Content is protected !!
Exit mobile version